मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। मंगलवार शाम पांच बजे मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इससे कोई चोटिल नहीं हुआ है। लेकिन मुंबई-गुजरात के बीच का यातायात प्रभावित हुआ है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शाम पांच बजकर दस मिनट के आसपास महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण से गुजरात से मुंबई आने और मुंबई से गुजरात जाने वाले कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। यह मालगाड़ी पनवेल जा रही थी। ट्रेन पर लोहे के तार के बंडल लदे हुए थे। पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है। पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक वीबीजी के पटरी से उतरी थी।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि घटना शाम 5:10 बजे के आसपास हुई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लाइन पर यातायात बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें