मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफगान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 92 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगान टीम को 68 रन से रौंदा था। आखिरी वनडे की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। 9वें ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। अजमतुल्लाह उमरजई ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को बोल्ड किया। सरकार ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। 53 के स्कोर पर ही बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर तंजीद हसन 19 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। 58 के स्कोर पर बांग्लादेश ने एक और विकेट गंवाया। जाकिर हसन 4 के स्कोर पर रन आउट हुए। 72 के स्कोर पर तौहीद हृदयोय को राशिद खान ने अपना शिकार बना। उन्होंने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए। कप्तान मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 5वें विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप हुई। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिराज आउट हुए। उन्होंने 119 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। जेकर अली ने 1 रन, नसुम अहमद ने 5 रन और शोरफुल इस्लाम ने 2* रन बनाए। महमूदुल्लाह रियाद ने 98 गेंदों पर 98 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान ने 245 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक ठोका। उन्होंने 120 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 14, रहमत शाह ने 8, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 6 और गुलबदीन नायब ने 1 रन बनाया। अजमतुल्लाह उमरजई 77 गेंदों पर 70 रन और मोहम्मद नबी 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान की झोली में 2-2 विकेट आए। साथ ही कप्तान मिराज को 1 सफलता मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें