मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या महज 6 महीने में दोगुनी हो गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खास बात ये है कि बेहतरीन और वर्षों का अनुभव रखने वाले 75 फीसदी कर्मचारी भी इस तकनीक पर भरोसा जता रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट और लिंक्डइन की ‘वर्क ट्रेंड इंडेक्स 2024’ की सालाना रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के बुद्धिमान माने जाने वाले कर्मचारी भी कार्यस्थलों पर एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, 90 फीसदी लोगों ने माना है कि इससे उन्हें वक्त बचाने में मदद मिली। वहीं 85 फीसदी ने कहा कि वो अपने सबसे अहम कामों में ध्यान दे पाए, जबकि 84 फीसदी ने माना कि खुद को अधिक रचनात्मक महसूस किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, एआई आने के बाद नौकरियां जाने की फिक्र के बावजूद यह रिपोर्ट एआई के इस्तेमाल को लेकर एक नाजुक फर्क बताती है। जहां 45 फीसदी कर्मचारी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं कि एआई उनकी नौकरियों खा लेगा। वहीं लगभग कर्मचारियों का इतना ही फीसदी महज इसलिए नौकरी छोड़ने की सोच रहे हैं कि उन्हें बेहतर मौके मिल रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें