Air India एआई-179 : मुंबई से US जाने वाला विमान 18 घंटे से अधिक लेट, यात्री हलकान; आज सुबह 10.30 बजे उड़ान भरेगी फ्लाइट

0
58

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एअर इंडिया की तरफ से जारी बयान के मुताबिक तकनीकी खामी के कारण विमान को पहले से निर्धारित समय पर नहीं भेजा जा सका। एअर इंडिया ने बताया कि यात्रियों के लिए मुंबई में होटल का इंतजाम किया गया। फ्लाइट रीशेड्यूल की गई है, जिसके लिए अतिरिक्त पैसे नहीं लिए जाएंगे। यात्रा रद्द करने का फैसला लेने पर यात्रियों को पूरे पैसे लौटाए जाएंगे। एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों को एयरपोर्ट पर भी नाश्ते मुहैया कराए गए। एअर इंडिया प्रवक्ता ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया कि इस उड़ान को शनिवार को सुबह 10.30 बजे रवाना किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि बोइंग 777 विमान की तकनीकी खराबी को जल्द दूर करने का प्रयास किया गया। हालांकि, लंबा समय लगने के कारण यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। एक यात्री के बीमार पड़ने की भी खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक यात्री ने शुक्रवार शाम करीब 07.17 बजे यात्री ने सेहत खराब होने की सूचना दी। अस्वस्थ यात्री को जरूरी मदद मुहैया कराई गई। विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका है।

Image Source : ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here