Airtel यूजर्स के लिए अच्छी खबर, 5G प्लस सर्विस 3000 शहरों में पहुंची

0
143

5G नेटवर्क सर्विस को लेकर Airtel ने बड़ी बाजी मारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की 5G सर्विस अब देश के करीब 3000 शहरों और कस्बों तक पहुंच गई है। कंपनी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने कहा, जम्मू में कटरा से लेकर केरल में कन्नूर तक, बिहार में पटना से तमिलनाडु में कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक, देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण हिस्सों में एयरटेल 5जी प्लस सेवा की पहुंच है।भारती एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने कहा कि सितंबर 2023 तक भारत में हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में 5जी सेवा पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है क्योंकि हम हर दिन 30-40 शहरों/कस्बों को जोड़ रहे हैं। हम शहरी और ग्रामीण भारत दोनों में ग्राहकों के बीच 5जी को तेजी से अपनाते हुए देख रहे हैं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने गुरुवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि हमारी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। विदित हो कि, कंपनी की सेवाएं जम्मू के कटरा से लेकर केरल के कुनूर तक, बिहार के पटना से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक मौजूद है। साथ ही देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण हिस्सों में एयरटेल 5जी प्लस सेवा की असीमित पहुंच है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here