मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का पार्थिव शरीर उनकी मां को सौंपने की खबर सामने आई है। एलेक्सी नवलनी की मौत के लगभग एक हफ्ते बाद उनकी डेड बॉडी परिवार के सुपुर्द कर दी गई। नवलनी के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि नवलनी का शव उनकी मां को सौंप दिया गया है। जेल में बंद नवलनी की मौत विवाद में इसलिए भी है क्योंकि उन्हें जहर दिए जाने की खबर सामने आई थी। शनिवार को जारी बयान के मुताबिक आर्कटिक जेल कॉलोनी में 16 फरवरी को उनकी मृत्यु हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवलनी की मौत के एक सप्ताह से अधिक समय बाद नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने शनिवार को एक्स पर लिखा, पार्थिव शरीर मां को सौंप दिया गया। इस अभियान में साथ देने के लिए समर्थकों का आभार। खबरों के मुताबिक पिछले हफ्ते रूसी अधिकारियों ने नवलनी की मां- ल्यूडमिला नवलन्या को शव सौंपने से इनकार कर दिया था। बेटे के शव की कस्टडी देने से इनकार करने के लिए पुतिन प्रशासन को जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें