मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरनाथ धाम की यात्रा नए रिकॉर्ड के मार्ग पर है। पांच दिन में ही पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। पिछले वर्ष यह संख्या यात्रा शुरू होने के बाद 10 दिन में पहुंची थी। मंगलवार तक पहले चार दिन में 76 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे। जिस तरह से दिन-प्रति-दिन श्रद्धालुओं का आना हो रहा है, उससे पूरी उम्मीद है कि इस बार तीर्थ यात्रा नए रिकॉर्ड बनाएगी। शिव की कृपा से मौसम भी साथ दे रहा है। बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी। जम्मू से पहला जत्था 28 जून को रवाना हुआ था। इस बार तीर्थ यात्रा 52 दिन की है जो 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी। बुधवार को 30,586 और श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। इसके साथ ही अब तक दर्शन करने वालों की संख्या 1,05,282 पहुंच गई है। बुधवार को 21,893 पुरुषों, 5858 महिलाओं, 395 साधुओं, 1991 सुरक्षाबल के जवानों, चार ट्रांसजेंडर और 445 बच्चों ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन किए। हालांकि, यात्रा के दौरान अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और झारखंड का एक श्रद्धालु शामिल है। दोनों की मौत हृदयाघात से हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचने की उम्मीद है। पवित्र गुफा में रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार को 30,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। यात्रा के पांच दिन में 1,05,282 यात्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगवा चुके हैं। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से कश्मीर के लिए बुधवार को 5725 यात्रियों का छठा जत्था रवाना हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें