ई-रिटेल कंपनी Amazon को फ्यूचर समूह से जुड़े एक विवाद में बड़ी राहत मिली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने CCI के द्वारा रिकवरी करने के संबंध में दिए गए फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। Amazon ने CCI के पिछले महीने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। उच्चतम न्यायालय ने Amazon की याचिका पर सुनवाई करते हुए राहत दी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के द्वारा 25 अप्रैल को दिए उस फैसले पर रोक लगाई है, जिसमें CCI ने 202 करोड़ रुपये की पेनाल्टी रिकवरी करने को कहा था। CCI ने फ्यूचर समूह के एक निकाय में Amazon के द्वारा 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2019 में की गई डील को लेकर जुर्माना लगाया था। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई है। इसका मतलब हुआ कि अमेरिकी ई-रिटेल कंपनी को 17 जुलाई तक रिकवरी से राहत मिल गई है। रिकवरी की आगे की प्रक्रिया अब सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश पर निर्भर करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें