America Presidential Election : जो बाइडन और ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर होगें आमने-सामने

0
37

अमेरिका में नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर आमने-सामने होंगे। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, दोनों अपनी-अपनी पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन हासिल कर लिया है। डोनाल्ड ट्रम्प को बुधवार को उनकी पार्टी का समर्थन मिला वहीं जो बाइडन ने मंगलवार को ही अपनी पार्टी का समर्थन हासिल कर लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रम्प को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उन्हें करीब 1215 वोट मिले वहीं बाइडन को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 1969 वोट मिले। अमेरिका में पिछला चुनाव 6 जनवरी 2024 को हुआ था। इस चुनाव में जो बाइडन विजयी हुए थे और डोनाल्ड ट्रम्प को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में चुनाव होते हैं। दोनों ही पार्टियां प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन के जरिये राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन करती हैं।

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट केबल न्यूज नेटवर्क (सीएएन) की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक डेलिगेट्स में जो बाइडेन को 2099 वोट मिले। जेसन पाल्मर को तीन और अन्य (अनकमिटेड) को 20 वोट हासिल हुए। यानी जो बाइडेन 2079 वोटों से आगे रहे। रिपब्लिकन बाउंड डेलिगेट्स की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को 1228 वोट मिले, जबकि निक्की हेली 91, रॉन डेसैंटिस नौ और विवेक रामस्वामी सिर्फ तीन वोट ही हासिल कर पाए। ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति 1137 वोटों से इस रेस में आगे निकल गए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here