मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस भवन के बाहर रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर रविवार की देर रात कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हंगामा करने के बाद भाग निकले। बीच सड़क पर हुई इस घटना के बाद कांग्रेस दफ्तर से निकले कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। सड़क जाम करने की कोशिश भी की। हालांकि इसकी भनक लगते ही सीओ सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर आ गया। पुलिस ने लोगों को समझने की कोशिश की। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंगल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यालय से निकले लोगों को वापस कार्यालय में भेजा।
जानकारी के लिए बता दें कि, सीओ सिटी मयंक द्विवेदी ने भी लोगों को समझाया। पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कार्यालय में बातचीत चल रही है। एडिशनल एसपी हरेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पुलिस व कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच वार्ता जारी है। एडिशनल एसपी का कहना है। कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क पर कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें