अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। वह ब्लॉग भी लिखते हैं। इसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। मीडिया की माने तो, अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल, ट्वीटर अकाउंट से उनका ब्लू टिक हट गया है। इसको लेकर ही अमिताभ ने अपनी इलाहाबादी स्टाइल में एलन मस्क से रिक्वेस्ट की है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- अरे टि्वटर भैया आप सुन रहे हैं अब तो हम पैसे भर भी दिए हैं तो वह जो ब्लू टिक है वह हमारे नाम के आगे वापस लगा दीजिए ताकि लोग जान जाए कि हम ही असल अमिताभ बच्चन है अब तो हमने आपके हाथ जोड़ लिए हैं अब क्या पैर पर भी पडना पड़ेगा। इसके बाद बिग बी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने पहले ही बता दिया था कि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा। ऐसे में जिन लोगों ने इसके लिए भुगतान किया है, उनका ब्लू टिक अब भी है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है- ए twitter भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ?? अमिताभ बच्चन का ये मजाकिया ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें