बॉलीवुड में अगर नशे में धुत्त हीरो के टॉप सीन को याद किया जाए तो 10 में से 8 अमिताभ बच्चन के सीन होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने तो साल 1984 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शराबी’ में लीड एक्टर बनकर सबका दिल जीत लिया था। लेकिन यह तो हम सभी जानते हैं कि सालों से शराब और सिगरेट जैसी लत से महानायक का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब खुद अमिताभ बच्चन ने उस दौर के बारे में बात की है जब उन्होंने एक झटके में शराब और सिगरेट की लत को छोड़ दिया था। अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पर हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। ऐसे में सोमवार को उन्होंने अपने ब्लॉग पर शराब और स्मोकिंग की लत से जुड़ी एक घटना के बारे में लिखा। इस ब्लॉग में महानायक ने बताया कि किस तरह एक बार कॉलेज के दिनों में कुछ दोस्तों की मंडली शराब पीने के लिए साइंस की लैब में जमा हुई थी। लेकिन इस घटना के बाद जो हुआ, उसके कारण अमिताभ बच्चन ने दारू और सिगरेट से हमेशा के लिए तौबा कर ली। अमिताभ को उस घटना से जिंदगी का एक बड़ा सबक सीखने को मिला था। दरअसल अमिताभ बच्चन और उनके दोस्तों ने परीक्षा खत्म होने पर यह पार्टी की थी, लेकिन प्रेक्टिकल बाकी थी, इस शराब की पार्टी के बाद वह बीमार हो गए और उन्होंने इसे हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अमिताभ बच्चन पिछले करीब डेढ़ महीने से शूटिंग से दूर हैं। वह ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग पर लगी चोट के बाद से रेस्ट पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े हुए हैं और रोजाना अपडेट शेयर करते रहते हैं। सोमवार, 10 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने शराब और स्मोकिंग से जुड़ा अपना एक किस्सा शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह एक बार कॉलेज के दिनों में कुछ दोस्त शराब पीने के लिए साइंस की लैब में जमा हुए थी। लेकिन इस घटना के बाद जो हुआ, उसके कारण अमिताभ बच्चन ने दारू और सिगरेट से हमेशा के लिए तौबा कर ली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें