मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को अमृत कलश यात्रा का समापन होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौदूद रहेंगे। कार्यक्रम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी मार्च करेंगे। आयोजन स्थल पर राज्य के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां होंगी जिसमें राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि आएंगे और प्रदेश के अमृत कलश से मिट्टी व चावल को कर्तव्य पथ पर बड़े कलश में डालेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार और मंगलवार को विजय चौक पर मेगा इवेंट मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। समारोह में देश के गणमान्य लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने आयोजन स्थल के आसपास से गुजरने वाले रास्तों से वाहन चालकों को बचने की सलाह दी है। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आवश्यकता पड़ने पर विजय चौक के आसपास वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर भेजा जा सकता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा।
इसको देखते पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी है। इधर, कार्यक्रम के अवसर पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी मार्च करेंगे। आयोजन स्थल पर राज्य के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां होंगी जिसमें राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि आएंगे।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें