Amul और Mother Dairy ने महंगा किया दूध, नई रेट लिस्ट आई सामने

0
248

दूध की कीमतों ने एक बार फिर से आम आदमी को झटका दिया है। देश की 2 प्रमुख दुग्ध कंपनी Amul और Mother Dairy ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का बढा दिया है। बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त बुधवार से लागू होंगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमूल ने आधिकारिक बयान में कहा कि गुजरात, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में अहमदाबाद और सौराष्ट्र क्षेत्र के बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है। बयान में यह भी कहा गया है कि अब 500 मिली अमूल सोना 31 रुपये, अमूल ताजा 25 रुपये और अमूल शक्ति 28 रुपये का हो जायेगा।

देश में महंगाई के झटके जनता को बार-बार लग रहे हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब राज्यों में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है। अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल मिल्क के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें कल 17 अगस्त से लागू होंगी। इसके बाद अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा का रेट 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here