हमेशा एक अलग विषय पर फिल्म कर फैंस की तारीफ पाने वाले आयुष्मान खुराना एक बार फिर चैलेंजिंग रोल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘An Action Hero’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ। आय़ुष्मान ने फिल्म में एक ऐसे एक्टर का रोल प्ले किया है जिसे एक म्यूनिसिपल काउंसलर के भाई के मर्डर का आरोपी ठहरा दिया जाता है और इसके बाद उसकी लाइफ में 360 डिग्री का टर्न आता है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आयुष्मान के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फैंस की बेताबी को कम करते हुए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। मीडिया के अनुसार, ट्रेलर में अभिनेता एक्शन हीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं। साथ ही वह शानदार अभिनय और दमदार एक्शन मोड में भी दिखाई दे रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें