टेक कंपनी Apple ने अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-WWDC23 में 15 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपए है। 10 हजार का स्टूडेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। Apple ने 9 जून तक चलने वाली अपनी कॉन्फ्रेंस में लैपटॉप के अलावा 3 और प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो, डेक्सटॉप मैक प्रो और स्टूडियो शामिल है। इसके अलावा Apple ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के फीचर्स भी अनवील किए हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, Apple यूजर्स को इस मैकबुक का काफी इंतजार था। हालांकि अब वो इंतजार खत्म हो चुका है। Apple की बैटरी को लेकर कई लोगों की शिकायत रहती है। हालंकि इस मैकबुक की बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी। पहले के प्रोडक्ट से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें 25 फीसदी ज्यादा ब्राइटनेस के अलावा 50 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ दिया गया है। इसके अलावा इसे 40 फीसदी ज्यादा पतला किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें