Apple ने iOS 17.6.1 अपडेट दोबारा रिलीज किया, Advanced Data Protection फीचर बना वजह

0
61
Apple ने iOS 17.6.1 अपडेट दोबारा रिलीज किया, Advanced Data Protection फीचर बना वजह

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेक कंपनी एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 17.6.1 का अपडेटेड वर्जन रिलीज किया है। जी हां इससे पहले लगभग 10 दिन पहले कंपनी ने iOS 17.6.1 पेश किया था। ऐसे में आपके जेहन में भी यही सवाल होगा कि एपल ने इस अपडेट को दोबारा क्यों रिलीज किया है। दरअसल, iOS 17.6.1 को दोबारा रिलीज किए जाने के पीछे की वजह इस बार एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग है। लेटेस्ट अपडेट 21G101 बिल्ड नंबर के साथ नजर आया है। इस बार इस अपडेट को एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग के इनेबल-डिसेबल होने से जुड़ी परेशानी को फिक्स करने के लिए लाया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूजर्स iOS 17.6.1 अपडेट के लिए फोन की सेटिंग्स पर आकर जनरल और इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। एपल रिलीज नोट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अपडेट में जरूरी बग को फिक्स किया गया है। अपडेट में एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग के इनेबल-डिसेबल को रोकने वाले बग को फिक्स किया गया है। एपल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एडवांस डेटा प्रोटेक्शन को शेयर किए जाने वाले कंटेंट के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के साथ पार्टिसिपेंट्स द्वारा शेयर किए जाने वाला कंटेंट सुरक्षित रहता है। फीचर आईक्लाइड शेयरिंग फीचर जैसे आईक्लाउड शेयर्ड फोटो, लाइब्रेरी, आईक्लाउड ड्राइव शेयर्ड फोल्डर और शेयर्ड नोट्स के लिए काम करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here