आईफोन 14 लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है। कभी अपने डिजाइन और नए फीचर को लेकर, तो कभी इसमें कुछ परेशानी के चलते इसके बारे में लगातार बातें हो रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स यूज़र्स ने शिकायत की थी कि रियर कैमरा में दिक्कत आ रही है, और इंस्टाग्राम, टिकटॉक या स्नैपचैट जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स के उपयोग के दौरान काफी आवाज़ करता है। मीडिया से सामने आई जानकारी के अनुसार, कैमरे का इस्तेमाल करते समय इसमें वाइब्रेशन का साउंड और अजीब सी आवाज़ आती है। ऐसा लगता है कि ये आवाज़ लेंस से आ रही है, और इसे सुना जा सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस तरह की आवाज़ थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ ही हो रही हैं, और फिलहाल आईफोन कैमरा ऐप में ऐसी कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
मीडिया में सामने आई खबर के अनुसार, iPhone 14 को लॉन्च हुए महीना भर भी नहीं हुआ है। अभी ही उसके कैमरे में दिक्कत आने लगी है। कई आईफोन 14 प्रो धुंधली और हिलती हुई फुटेज रिकॉर्ड कर रही है। यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। Apple ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है कि इस समस्या को अगले सप्ताह तक हल कर लिया जाएगा। मीडिया की माने तो, एप्पल के एक प्रवक्ता के अनुसार, टेक दिग्गज को इस बग के बारे में पता है जो आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स कैमरों में कंपन का कारण बन रहा है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में, कई उपयोगकर्ताओं ने पाया कि इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक सहित ऐप्स में उपयोग के दौरान कैमरा मॉड्यूल हिल रहा था।
मीडिया में सामने आई खबर के अनुसार, यूजर्स को केवल iPhone 14 Pro के मॉडल में ही दिक्कत आ रही है, जिसको लेकर एप्पल ने कन्फर्म कर दिया है कि अगले हफ्ते तक इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।.