दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक को नए साल पर झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Apple ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टिम कुक के सैलरी में 40 प्रतिशत से अधिक की कटौती कर 4.9 करोड़ डॉलर कर दी है। क्योंकि आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के शेयरों में पिछले साल काफी गिरावट आई थी और इससे उसका मार्केट कैप भी गिरा था। विदित हो कि, पिछले साल यानी 2022 में कुक को 9.94 अरब डॉलर मिले थे। इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, नए साल 2023 में आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple Inc. के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टिम कुक की सैलरी में कटौती होने जा रही है। कंपनी ने साल 2023 को लिए अपने सीईओ टिम कुक की सैलरी को 40 फीसदी से अधिक घटाकर 49 मिलियन डॉलर करने का फैसला किया है। मीडिया की माने तो, दिग्गज कंपनी एप्पल के शेयरों में लगातार आ रही, गिरावट के बीच कंपनी के निवेशकों को साथ-साथ खुद सीईओ टिम कुक ने अपने मुआवजे में कटौती का अनुरोध किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें