Apple ने Beats Studio Pro हेडफोन का किम स्पेशल एडिशन किया लॉन्च

0
54
Apple ने Beats Studio Pro हेडफोन का किम स्पेशल एडिशन किया लॉन्च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Apple ने किम कार्दशियन के साथ मिलकर Beats Studio Pro वायरलेस हेडफोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे भारत में भी लॉन्च किया गया है। Beats Studio Pro Kim Special Edition तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये Beats के अब तक के सबसे एडवांस्ड हेडफोन हैं और इन्हें जुलाई 2023 में चार कलर में लॉन्च किया गया था। नए एडिशन के साथ Beats Studio Pro कुल 7 कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं, लेकिन फिलहाल एपल इंडिया की साइट पर तीन ही कलर लिस्टेड है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीट्स स्टूडियो प्रो किम स्पेशल एडिशन की कीमत भारत में 37,900 रुपये है। हेडफोन को Apple India ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है, लेकिन यह अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। हेडफोन के लिए उसी कलर में एक केस भी मिलता है और ‘बीट्स x किम’ ब्रांडिंग के साथ और कस्टम बुने हुए केबल भी मिलते हैं। कस्टम 40 मिमी ड्राइवर को ऑप्टिमम क्लैयरिटी के लिए इंजीनियर किया गया है। बीट्स स्टूडियो प्रो में कस्टम 40 मिमी ड्राइवर हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे उच्च वॉल्यूम पर भी लगभग जीरो डिस्ट्रोशन प्रदान करते हैं। बीट्स स्टूडियो प्रो में एक्टिव नॉइज कैंसलिंग और ट्रांसपेरेंसी मोड भी है। बीट्स स्टूडियो प्रो के साथ 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC या ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में इन्हें चार घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। बीट्स स्टूडियो प्रो में सिनेमा जैसी आवाज के लिए स्पैटियल ऑडियो है और आपको सराउंड-साउंड अनुभव के लिए डॉल्बी एटमॉस मिलता है। इसमें डायनेमिक हेड-ट्रैकिंग भी है और आप अपने iPhone के साथ स्पैटियल ऑडियो को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here