इटालियन बाइक मेकर कंपनी अप्रिलिया ने आज एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल अप्रिलिया RS 457 को ग्लोबल मार्केट में 6,799 डॉलर (5.67 लाख रुपए) की कीमत में लॉन्च कर दिया है। बाइक की मैन्युफैक्चरिंग महाराष्ट्र के बारामती में स्थित पियाजियो इंडिया के प्लांट में की जाएगी। मीडिया की माने तो, कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी और इसकी कीमत ग्लोबल मार्केट से कम हो सकती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंजन डिपार्टमेंट की बात करें तो अप्रिलिया RS 457 में डुअल कैमशाफ्ट के साथ 4-वॉल्व ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए डिलीवर किया जाता है। S 457 में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ 41 mm के USD फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक अबजॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है, जो फ्रंट व्हील में 320 mm डिस्क और रियर व्हील में 220 mm के डिस्क ब्रेक से लैस है। इसके फ्रंट में 110/70 सेक्शन टायर और रियर में 150/60 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें