मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा अत्याधुनिक विषय लगभग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पहले भारतवंशी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अनौपचारिक बातचीत के बारे में सुनक के कार्यालय- 10 डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से बयान जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक सुनक और ओबामा की बातचीत के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई जैसा मुद्दा भी चर्चा का विषय बना। दोनों के बीच एआई के अलावा कई और मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों कद्दावर नेताओं की संभवत: पहली बार मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए भीतर चले गए। सुनक के प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा शिष्टाचार भेंट करने आए थे। 62 साल के अमेरिकी डेमोक्रेट ओबामा अपने फाउंडेशन के काम से लंदन पहुंचे थे। बयान के मुताबिक सुनक और ओबामा के बीच एआई के अलावा कई अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
जानकारी के लिए बता दे, सुनक और ओबामा की बैठक लगभग एक घंटे तक चली। रिपोर्ट के मुताबिक सुनक से मिलने के बाद ओबामा ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत जेन हार्टले के साथ देखे गए। पत्रकारों की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए ओबामा ने रूस में व्लादिमीर पुतिन के पांचवीं बार राष्ट्रपति बनने और लोकतंत्र को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। 2009 से 2017 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे चुके ओबामा, व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय- 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। राष्ट्रपति के रूप में ओबामा ने अंतिम आधिकारिक ब्रिटेन दौरा अप्रैल, 2016 में किया था। उस दौरे पर ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से मुलाकात की थी। सुनक की सरकार में कैमरून विदेश मंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें