मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 सितंबर) को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता के दौरे पर जाएंगे।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जकार्ता (इंडोनेशिया) जाएंगे। जी20 शिखर सम्मेलन जल्द ही होने वाला है, इसलिए यह एक छोटी यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय में सचिव (ईस्ट) सौरभ कुमार ने यह जानकारी दी। सौरभ कुमार ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ‘इस साल आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इंडोनेशिया कर रहा है, और इस सम्मेलन का थीम आसियान मैटर्स: एपिसेंट्रम ऑफ ग्रोथ (आसियान मामले विकास का केंद्र) है। इसके अंतर्गत इंडोनेशिया ने आसियान दृष्टिकोण को लागू करने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम आसियान हिंद-प्रशांत फोरम का आयोजन भी किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापार और उद्योग के जरिए आसियान की हिंद-प्रशांत की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें