एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगा दिए हैं। पहले दिन लगातार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते मुकाबले को रिजर्व-डे पर शिफ्ट किया गया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को रविवार को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। मीडिया की माने तो, गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े। रोहित 56 रन बनाकर आउट हुए, तो गिल ने 58 रन का योगदान दिया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलंबो में अभी बारिश पूरी तरह के रुक गई है और पिच से कवर्स भी हटाए जा चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला रिजर्व डे में शुरू हो गया है। खेल के पहले दिन सिर्फ 24.1 ओवर का खेल हो सका था। टीम इंडिया ने अपनी पारी को 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। वहीं रिजर्व डे में विराट कोहली और केएल राहुल टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया ने 29 ओवर में दो विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें