भारत ने हांगझाओ एशियन गेम्स में कुश्ती की स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुरुषों की 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत के दीपक पुनिया को सिल्वर मेडल मिला है। ईरान के हसन यजदानी ने दीपक पुनिया को 10-0 से मात देकर गोल्ड जीता।
मीडिया की माने तो, दीपक ने एशियाड में अपने भार वर्ग के क्वालिफिकेशन मैच में बहरीन के पहलवान को 3-2 से हराया। इसके बाद अगले मुकाबले में इंडोनिशिया के पहलवान को 11-0 से मात दी। अगले मुकाबले में जापान के शोता शिराई को दीपक ने 7-3 से हराने में कामयाबी पाई। सेमीफाइनल में दीपक ने उजबेकिस्तान के जावरेल शापिएव को नजदीकी मुकाबले में 4-3 से हराया। लेकिन फाइनल में उनके सामने ईरान के हसन थे जिन्होंने 2016 ओलंपिक में गोल्ड और 2020 टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर जीता था। हसन ने फाइनल मैच टेक्निकल सुपिरियोरिटी के आधार पर 10-0 से जीत लिया।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें