Team DA (Delhi / Bhopal / Jaipur / Raipur): Assembly Election 2023 में चार राज्यों के रुझान आज की काउंटिंग को देखते हुए लगभग सामने आ चुके हैं, परिणाम भी अब स्पष्ट नज़र आ रहे हैं। जिसमें से तीन राज्यों (मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में भाजपा की बम्पर जीत ने यह साबित कर दिया है कि यहाँ के मतदाताओं का रुख बिल्कुल क्लियर विज़न के साथ है। इन मतदाताओं ने सबको बता दिया है कि वे अपने क्षेत्र और प्रदेश को किसके हाथों में सुरक्षित मानते हैं, इन्होनें खुले दिल से साफ़ विचारों के साथ यह भी इशारा कर दिया है कि वे राष्ट्र को किस विज़न और मिशन के साथ आगे देखना चाहते हैं। DailyAawaz की Team DA का इन रुझानों को देखते हुए मानना है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की इस प्रचंड विजय की क्रेडिट हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी की मेहनत और उनके प्रति लोगों के अटूट विश्वास को जाती है। क्योंकि मतदाताओं ने, माताओं ने, बहनों ने, युवाओं ने और किसानों ने जिस प्रकार उत्साह के साथ इन राज्यों में वोटिंग की है वो एक मिसाल हैं। DailyAawaz का मानना है की भाजपा की यह जीत, पीएम मोदी की नीतियों की, उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं की, पीएम मोदी की गारंटी की और उनके प्रति लोगों के उस जागृत विश्वास की हैं जहाँ ये शब्द यक़ीनन चरितार्थ हो गये हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन हैं’। हमने जब टटोला तो, इन राज्यों के अधिकतर स्थानीय नेता भी अपने मन के धरातल से यह मान रहे हैं कि पीएम मोदी पर लोगों का विश्वास जीत में तब्दील हुआ है। इन राज्यों में भाजपा कि जीत के ट्रेंड को देखते हुए मैं यहाँ राष्ट्र कवि दिनकरजी की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करना ज़रूर चाहूँगी –
“प्रभा-मण्डल ! भरो झंकार, बोलो !
जगत् की ज्योतियों, निज द्वार खोलो !
तपस्या रोचिभूषित ला रहा हूँ !
चढा मैं रश्मि-रथ पर आ रहा हूँ..”
मैं पीएम मोदी की वसुधैव कुटुम्बकम् और राष्ट्रवादी कुशल दृष्टि पर यहाँ यह भी कहना चाहती हूँ कि –
“सनातन भारत को जगमगा रहा हूँ,
फिर भारती की आभा ला रहा हूँ..”
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रुझान जिस प्रकार अभी शाम 7.30 बजे तक सामने आये हैं उसके पीछे मतदाताओं ने अपने विश्वास को पीएम मोदी के विज़न, मिशन और एडमिनिस्ट्रेशन को अपना पूरा खुले दिल के साथ समर्थन दिया है। इन राज्यों के रुझान ने यह भी बता दिया है कि अब बडबोले और attitude में रहने वाले नेताओं को आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इन चुनावों के रुझानों से झलक मिलती है कि मप्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में भाजपा का CM face व प्रादेशिक नेतृत्व अब और मजबूत होगा। तेलंगाना में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें भी बधाई।
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया है वो भी बड़ा सारगर्भित है। उसमें एक प्रेरणादायी सन्देश है।
जनता-जनार्दन को नमन!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
इन रुझानों के बाद कई नेताओं के बारे में यह भी कहा का सकता है कि- दिल के अरमा आंसुओं में बह गये..
सभी जीतने वाले नेताओं को DailyAawaz की ओर से बधाई..
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AssemblyElection2023Results
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें