ASUS Zenfone 11 Ultra स्‍मार्टफोन ग्लोबली हुए लॉन्च

0
120

ASUS Zenfone 11 Ultra लॉन्च हो गया है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स तथा एडवांस फीचर्स से लैस यह मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है जो सबसे पहले पश्चिमी देशों में सेल के लिए उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, असूस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल में 12GB RAM + 256GB Memory दी गई है जिसकी कीमत 999 Euros यानी 90,500 रुपये के करीब है। इसी तरह 16GB RAM + 512GB Memory वाला ASUS Zenfone 11 Ultra 1099 Euros यानी तकरीबन 99,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

ASUS Zenfone 11 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : यह मोबाइल फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ तक की रिफ्रेश रेट और 2500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : ASUS Zenfone 11 Ultra एंडरॉयड 14 आधारित ज़ेनयूआई पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फ्लैगशिप फोन एड्रेनो 750 जीपीयू सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स890 सेंसर, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस तथा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह कैमरा 6-एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन तथा ओआईएस तकनीक से लैस है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए ASUS Zenfone 11 Ultra में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह वाइड एंगल लेंस 90° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह असूस स्मार्टफोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन में 15वॉट वायलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here