मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एथर एनर्जी भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में अच्छी पहचान रखती है। कंपनी ने खासतौर से स्कूटर लॉन्च करने के मामले में तो अपना अलग ही वर्चस्व स्थापित किया है। इन दिनों भी कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। इसको Ather Rizta नाम दिया गया है। इसके बारे में कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ ने X पर जानकारी शेयर की है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस वीडियो साझा करते हुए तरुण मेहता ने कहा रिज्टा के साथ हम आराम और सुरक्षा को प्रमुखता दे रहे हैं। हमारी टीमें इस पर बीते काफी समय से काम कर रही हैं। इसके साथ कुछ अद्भुद एकीकरण किए गए हैं, जो इसे इंडस्ट्री में बाकी से अलग कर देते हैं। आगामी रिज्टा स्कूटर गुणवत्ता और विश्वसनीयता के मामले में ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। आगे इन्होंने कहा कि हम एथर सामुदायिक दिवस समारोह 2024 में एथर रिज्टा का अनावरण करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें हाल ही में कंपनी के द्वारा एथर Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.89 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Image Source : Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें