एटा पुलिस ने लगभग 15 दिन पहले एटीएम में हुई 26 लाख रुपए की नकबजनी की सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के खुलासे के लिए प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर आगरा के एडीजी जोन राजीव कृष्ण के निर्देशन पर एसओजी टीम का गठन किया गया। विदित हो कि, 2 नवंबर को थाना कोतवाली नगर एटा पर जानकारी मिली थी की, थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर अरुणा नगर के पास एक्सिस बैंक एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर कैश चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ATM मशीन से 26 लाख 5 हजार रुपए निकाले गए हैं।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने पुलिस लाइन में बताया कि चोरी की वारदात में शामिल मानपाल निवासी मोहल्ला भूतेश्वर बिलराम गेट, देवेंद्र निवासी मोहल्ला योगमार्ग थाना सोरों कासगंज और वीरेश निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ को गंजडुंडवारा रोड स्थित अग्रवाल राइस मिल के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें