विश्व कप का 43 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच कल खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच हाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के आखिरी लीग मैच में शनिवार को शाकिब अल हसन के बिना उतरने वाली बांग्लादेश के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले छह मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम रही। पैट कमिंस की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मीडिया की माने तो, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 10:30 शुरू होगा जबकि टॉस 10:00 बजे होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें