ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टी-20 मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है। सीरीज का दूसरा मैच कल (23 फरवरी) ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया था। इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं कीवी टीम इस मैच को जीतकर अच्छे नोट पर सीरीज का अंत करना चाहेगी।
संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: फिन एलन, टिम सीफर्ट, रचिन रविंद्र, जोश क्लार्कसन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन/पैट कमिंस।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें