मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 29 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला महज 7 ओवरों का था। लेकिन पाकिस्तान की टीम ने इसमें 9 विकेट गंवा दिए। उसके लिए यह शर्मनाक हार रही। बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो गए। यह मैच 20-20 ओवरों का होने वाला था। लेकिन खराब मौसम की वजह से ओवर घटा दिए गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 93 रन बनाए। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए। मैक्सवेल ने पाकिस्तानी गेंदबाजोंकी खूब धुलाई की। बची हुई कसर मार्कस स्टोइनिस ने पूरी की। उन्होंने 7 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। स्टोइनिस की इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 7 ओवरों में 64 रन बना ही बना सकी। उसने 9 विकेट गंवा दिए। रिजवान जीरो पर आउट हो गए। वे खाता तक नहीं खोल सके। बाबर आजम 3 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान खान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साहिबजादा फरहान 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आगा सलमान भी 4 रन ही बना सके। इस तरह पाकिस्तान को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी पाक टीम घुटनों पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 2 ओवर फेंके। उन्होंने इस दौरान 9 रन देकर 3 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जाम्पा ने एक ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जॉनसन को भी एक सफलता हाथ लगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें