AUS vs PAK टी-20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 29 रन से हराया

0
31
AUS vs PAK टी-20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 29 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 29 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला महज 7 ओवरों का था। लेकिन पाकिस्तान की टीम ने इसमें 9 विकेट गंवा दिए। उसके लिए यह शर्मनाक हार रही। बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो गए। यह मैच 20-20 ओवरों का होने वाला था। लेकिन खराब मौसम की वजह से ओवर घटा दिए गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 93 रन बनाए। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए। मैक्सवेल ने पाकिस्तानी गेंदबाजोंकी खूब धुलाई की। बची हुई कसर मार्कस स्टोइनिस ने पूरी की। उन्होंने 7 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। स्टोइनिस की इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 7 ओवरों में 64 रन बना ही बना सकी। उसने 9 विकेट गंवा दिए। रिजवान जीरो पर आउट हो गए। वे खाता तक नहीं खोल सके। बाबर आजम 3 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान खान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साहिबजादा फरहान 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आगा सलमान भी 4 रन ही बना सके। इस तरह पाकिस्तान को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी पाक टीम घुटनों पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 2 ओवर फेंके। उन्होंने इस दौरान 9 रन देकर 3 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जाम्पा ने एक ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जॉनसन को भी एक सफलता हाथ लगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here