AUS vs PAK U19 World Cup 2024 2nd Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

0
65

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले फाइनलिस्ट का फैसला हो गया है। साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने 9वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दो बार की चैंपियन पाकिस्तान की टीम तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मुकाबले बेनोनी के विलोमूर पार्क पर खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के कप्‍तान ह्यू वेइबगेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला किया है। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

बता दें कि, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी के मैदान पर दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका पर 2 विकेट की रोमांचक जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड, नेपाल और अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की। फिर सुपर सिक्स में आयरलैंड और बांग्लादेश को हराया। पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश का मुकाबला करो या मरो वाला था।

ऑस्ट्रेलिया U19 (प्लेइंग XI): हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (w/c), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here