ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज बेनोनी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से धूल चटाई और अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी असरदार साबित हुआ। उन्होंने पाकिस्तान टीम को 179 रन पर ही समेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन वह मैच जीतने में सफल नहीं हो पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट रहते 180 रन का टारगेट चेज कर लिया।
मीडिया की माने तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2018 के बाद अब अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में कंगारू टीम इससे पहले कुल पांच बार पहुंची थी। यह छठी बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होना है, जिसका मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें