AUS vs WI टेस्ट सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज, तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 176 रन से हराया

0
30
AUS vs WI टेस्ट सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज, तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 176 रन से हराया
Image Source : @ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिचेल स्‍टार्क (9 रन देकर 6 विकेट) और स्‍कॉट बोलैंड (हैट्रिक) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को केवल 27 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो टेस्‍ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्‍कोर है। ऑस्‍ट्रेलिया ने जमैका में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 176 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने फ्रेंक वॉरेल ट्रॉफी में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने किंग्‍सटन में पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में विंडीज की पहली पारी 143 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 82 रन की बढ़त मिली। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 121 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम को जीतने के लिए 204 रन का लक्ष्‍य मिला, लेकिन स्‍टार्क-बोलैंड के सामने कैरेबियाई बल्‍लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम केवल 27 रन पर ऑलआउट हो गई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिचेल स्‍टार्क दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया के हीरो रहे। उन्‍होंने अपने स्‍पेल की 15 गेंदों के भीतर ही पांच विकेट चटकाए। टेस्‍ट क्रिकेट में स्‍टार्क ने 15वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए थे। इसमें दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट लेना शामिल है। स्‍टार्क अपने करियर का 100वां टेस्‍ट खेल रहे थे, जिसमें उन्‍होंने 400 विकेट का आंकड़ा भी पार किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही सेशन में मैच खत्‍म करने में सफलता प्राप्‍त की क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी केवल 14.3 ओवर में ऑलआउट हुई। मिचेल स्‍टार्क ने केवलोन एंडरसन और ब्रेंडन किंग को लगातार दो गेंदों में आउट किया, लेकिन हैट्रिक लेने से चूक गए। तब स्‍कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेने का कमाल किया। उन्‍होंने जस्टिन ग्रीव्‍स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को अपना शिकार बनाया। बोलैंड टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। वेस्‍टइंडीज की टीम केवल 1 रन के अंतर से बच गई। वरना टेस्‍ट इतिहास के सबसे कम स्‍कोर का कलंक उस पर लग जाता। यह दाग अब भी न्‍यूजीलैंड पर लगा हुआ है, जो 1955 में ऑकलैंड में इंग्‍लैंड के खिलाफ 26 रन पर ऑलआउट हुई थी। सैम कोंस्‍टास की मिसफील्‍ड के कारण वेस्‍टइंडीज की टीम 27 रन के स्‍कोर पर पहुंच सकी। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 99/6 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। आठ ओवर के अंदर ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 121 रन पर खत्‍म हुई। अल्‍जारी जोसेफ ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस तरह वेस्‍टइंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्‍य रखा। वेस्‍टइंडीज की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। केवल 11 रन पर छह विकेट गंवाए। टॉप ऑर्डर के छह बल्‍लेबाज मिलकर 6 रन जुटा सके, जिसमें अतिरिक्‍त रन शामिल हैं। 11 में से केवल चार बल्‍लेबाज रन बनाने में सफल रहे। स्‍टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए। बोलैंड ने 2 रन देकर तीन विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने 10 रन देकर एक विकेट लिया। ऑस्‍ट्रेलिया के सामने मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में वेस्‍टइंडीज की एक नहीं चली। ऑस्‍ट्रेलिया ने तीनों टेस्‍ट में कैरेबियाई टीम को विशाल अंतर से मात देकर उसका 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्‍ट को ऑस्‍ट्रेलिया ने 159 रन से जीता। फिर सेंट जॉर्ज में दूसरा टेस्‍ट कंगारुओं ने 133 रन से जीता।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here