ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को फरवरी महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब उस टीम में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और झाय रिचर्ड्सन के बाहर होने के बाद अब टीम में 2 ऐसे नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। बिग बैश लीग के इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले जेक फ्रेसर मेक्गुर्क औक जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है।
मीडिया की माने तो, ग्लेन मैक्सवेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने का सबसे बड़ा कारण उनके वर्कलोड को मैनेज करना है। वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद फिर बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आए अब उन्हें विंडीज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस सीरीज में आराम दिए जानें का फैसला लिया गया है। वहीं झाय रिचर्ड्सन बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलते हुए घोटिल होनेकी वजह से इस सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 फरवरी को मेलबर्न में शुरू होगी।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जैक फ्रेजर-मैगर्क, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा।
Two new faces are in line to make their international debut after Australia re-shuffled their ODI squad to face the West Indies next month 🏏
Details 👇https://t.co/zPFBBIpTX0
— ICC (@ICC) January 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें