AUS vs WI 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

0
100

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पहले टी-20 मुकाबले में 11 रन से हरा दिया है। इसी के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 202 रन ही बना पाई।

जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में डेविड वार्नर (70) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वार्नर तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था। वह दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रॉस टेलर हैं। वार्नर ने मैच के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 25वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 36 गेंद में 70 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 194.44 की रही।

डेविड वार्नर के अलावा आखिरी ओवरों में टिम डेविड (37) और मैथ्यू वेड (21) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। इन्हीं पारियों के दम पर कंगारू टीम ने 213 रन बनाए थे। आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने शानदार अर्धशतकीय पारी (53) खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट और एडम जैम्पा ने 3 विकेट झटके। होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 214 रन का टारगेट दिया। वहीं टिम डेविड ने 17 बॉल पर 37 रन बनाए। मेहमान वेस्टइंडीज की तरफ से रसेल के अलावा अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट झटके। जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here