वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बिस्बेन के गाबा मैदान पर एक नया इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज ने दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। मीडिया की माने तो, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया। वेस्टइंडीज ने मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से शिकस्त दी। वेस्टइंडीज के लिए सीरीज में डेब्यू करने वाले शमर जोसेफ ने आखिरी विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
जानकारी के मुताबिक, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने भी पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत की। ख्वाजा के 75 रन और एलेक्स कैरी के 65 रन ने टीम को 54/5 के स्कोर से उबारा। कप्तान कमिंस ने नाबाद 64 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 289 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रहे। सबसे ज्यादा 41 रन किर्क मैकेंजी ने बनाए। एलिक एथानजे ने 35 और जस्टिन ग्रेव्स ने 33 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में 193 रन बनाकर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा। जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 42 रन और मिचेल स्टार्क ने 21 रन का योगदान दिया। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर सिमट गई।
बता दें कि, वेस्टइंडीज ने 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल एक में जीत, 115 में हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहला मौका है जब कंगारू कोई डे-नाइट टेस्ट मैच हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले, 2015 से लेकर 2022 तक अपने सभी पिंक बॉल टेस्ट जीते थे। वहीं, वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया में 1997 के बाद से यह पहली टेस्ट जीत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें