AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला कल

0
70

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले 2 टी-20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब दोनों टीमें आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए कल 13 फरवरी को पर्थ स्टेडिम में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज हर हाल में मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श हैं। पहले टी-20 में डेविड वार्नर और दूसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पहले दोनों मुकाबले में अच्छी नहीं रही है। ऐसे में जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन जैसे खिलाड़ियों को आखिरी मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, एडम जैम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोश हेजलवुड।

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here