Auto Expo 2023 : मारुति ने अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV EVX से उठाया पर्दा

0
229

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV EVX को प्रदर्शित किया। कंपनी के अनुसार, इसके साथ ही उसने तकनीकी विकास के साथ सस्टेनेबल पावरट्रेन सिस्टम विकसित करने की अपनी सोच को और मजबूत किया है। ‘इमोशनल वर्सटाइल क्रूजर’-कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह कॉन्सेप्ट एसयूवी अपराइट पोश्चर और कमांडिंग हाई-सीटिंग के साथ भविष्य की एसयूवी डिजाइन की झलक पेश करती है।

मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार एसयूवी EVX के साथ छलांग लगाते हुए, एक्सपो में धमाकेदार एंट्री कर दी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 तक भारतीय सड़कों पर उतारेगी। इसमें 60kwh बैटरी पैक है और जिसके लिए कंपनी ने 550 km रेंज के दावे की पेशकश की है। 4 मीटर से लम्बी इस कार का लुक काफी आकर्षक है। मारुति की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी गुजरात के नए संयंत्र में बनाई जाएगी और नेक्सा बिक्री आउटलेट के जरिये इसकी बिक्री करने की अधिक संभावना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here