मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मजबूत मांग के दम पर यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार 42 लाख के पार पहुंच गई। बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष के दौरान मारुति सुजुकी, ह्यूंडई मोटर इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर समेत अन्य कंपनियों ने कुल 42.3 लाख यात्री वाहन बेचे हैं। यह आंकड़ा 2022-23 में बिकीं कुल 38.9 लाख इकाइयों से 9 फीसदी ज्यादा है। यात्री वाहनों की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 50.4 फीसदी पहुंच गई। 2022-23 में यह 43 फीसदी रही थी। सालाना आधार पर एसयूवी सेगमेंट में 28 फीसदी की वृद्धि रही। हैचबैक में 12 फीसदी, सेडान में 6 फीसदी तेजी रही।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारुति की घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री 2023-24 में पहली बार 17,93,644 इकाई पहुंच गई। इसके साथ ही, कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 20 लाख इकाइयों की कुल सालाना बिक्री का आंकड़ा पार किया। प्रतिद्वंद्वी ह्यूंडई ने भी पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 7,77,876 वाहन बेचे। यह 2022-23 के दौरान बेची गई 7,20,565 इकाइयों से 8 फीसदी ज्यादा है।
मार्च में भी बनी रही तेजी
- मारुति की कुल बिक्री इस साल मार्च में 10 फीसदी बढ़कर 1,87,196 इकाई पहुंच गई। वहीं, ह्यूंडई के वाहनों की बिक्री पिछले माह 7 फीसदी बढ़कर 65,601 इकाई पहुंच गई।
- टाटा मोटर्स की कुल घरेलू थोक बिक्री दो फीसदी बढ़कर 90,822 इकाई पहुंच गई।
- महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री चार फीसदी बढ़कर 68,413 इकाई हो गई।
- टोयोटा किर्लोस्कर ने 27,180 वाहन बेचे, जो उसकी अब तक की सर्वाधिक बिक्री है।
- होंडा कार्स इंडिया की थोक बिक्री छह फीसदी बढ़कर 7,071 इकाई पहुंच गई। एमजी मोटर में भी 23 फीसदी तेजी रही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं