Ayodhya Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले UP ATS ने अयोध्या से तीन संदिग्धों को पकड़ा

0
101

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बृहस्पतिवार को तीन संदिग्ध आतंकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद कर दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या आएंगे। इस दौरान सीएम यहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे। विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, अयोध्या से गुरुवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। खालिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ इनके संबंध होने की आशंका की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में किसी आतंकी संगठन के साथ इनके संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है। हिरासत में लिए गए युवकों में दो युवक राजस्थान के सीकर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने अयोध्या की अभेद सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके लिए आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस युक्त सीसीटीवी कैमरों के जरिए अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही पूरी अयोध्या में तैनात पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल टीमें मुस्तैद कर दी हैं। इनमें शिफ्टवार विशेषज्ञ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। ये टीमें अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगी। सूचना मिलते ही रवाना होंगी। नोडल अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला ने बताया कि सीएमओ कार्यालय व आवास, बूथ नंबर चार, रामकथा संग्रहालय पर ये टीमें तैनात रहेंगी। उधर, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंतजाम करने के लिए 257 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

Image Source : Amarujala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here