मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, वेट लिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता प्रभाष सहित 506 राज्य अतिथि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे। इनमें बड़ी संख्या में विशिष्टजनों ने समारोह में आने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। जबकि अन्य की स्वीकृति आनी अभी शेष है। पूरी सरकारी मशीनरी इसकी व्यवस्था में जुट गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीराम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। इसकी तैयारी तेज है। पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है। लगभग सात हजार लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जाने की बात बताई गई है। बड़ी संख्या में देश भर के साधु, संत-महंतों के साथ वीवीआईपी को निमंत्रण भेजे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इनमें से 506 महानुभावों को राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है। इनकी व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की जाएगी। इनमें सभी प्रमुख क्षेत्रों के विशिष्ट जन शामिल हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य अतिथियों में महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योग पति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, पुनीत गोयनका, मृदुहरि डालमिया, उषा मंगशेकर, ओलंपियन पीटी उषा, वास्तुकार आशीष सोमपुरा, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडमिरल राम दास, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल नजीर, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, वेटलिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रभाष, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित अन्य वीवीआईपी के नाम शामिल हैं।
Image Source : Dailyaawaz – original pics social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें