Ayodhya Ram Mandir : शास्त्रीय परंपरा के अनुरूप मंदिर में राग सेवा का आयोजन आज से, भक्तों की भारी भीड़

0
131
Ayodhya Ram Mandir : शास्त्रीय परंपरा के अनुरूप मंदिर में राग सेवा का आयोजन आज से, भक्तों की भारी भीड़
Image Source : aajtak.in

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज से मंदिर में राग सेवा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भगवान के समक्ष गुडी मंडप में किया जाएगा। इसमें देश भर के विभिन्न प्रांतों और कला परंपराओ के 100 से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकार अगले 45 दिनों तक भगवान श्री रामलला के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करेंगे। न्यास की ओर से इस कार्यक्रम के कल्पनाकर और संयोजक श्री यतींद्र मिश्र हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधर, प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से ही मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है। श्रद्धालु दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यात्राएं निकाली जा रही हैं। दर्शनों के लिए भक्तों का उत्साह इतना अधिक है कि परिवहन सेवाएं तक पूरी नहीं पड़ रही हैं। व्यवस्था कारणों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न पहुच पाने वाले लोग भी अब धीरे-धीरे अयोध्या पहुंच रहे हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीतने के बाद भी विश्व हिंदू परिषद के कई शीर्ष पदाधिकारी अयोध्या में डटे हुए हैं। ट्रस्ट महासचिव ने कारसेवकपुरम के बजाय राम मंदिर परिसर से सटे रामकोट स्थित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भवन में कैंप कर लिया है। समारोह के कई दिन पहले से तैयारियों के दृष्टि से यहां प्रवास कर रहे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी शुक्रवार को पुणे के लिए रवाना होंगे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, नव्य मंदिर में रामलला के विराजने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप के साथ ट्रस्ट के ज्यादातर केंद्रीय पदाधिकारी और न्यासी लौट गए। आने वाले दिनों में देशभर के रामभक्तों के सुगम दर्शन की व्यवस्था और तैयारियों के क्रम में फिर से इनका आगमन होगा। इस बीच विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे व राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे अभी भी अयोध्या में हैं। कुछ और राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी दर्शन के लिए आ रहे भक्तों की सुविधा की दृष्टि से व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय कारसेवकपुरम की भरत कुटी के बजाय रामजन्मभूमि परिसर से सटे तीर्थ क्षेत्र भवन में ठहरे हुए हैं। राय यहीं से ट्रस्ट की ओर से शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के समन्वय से मंदिर परिसर और दर्शन से जुड़े इंतजामों की माॅनीटरिंग कर रहे हैं। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी बृहस्पतिवार को अयोध्या में ही रहे। उनके सहयोगी कमल ने बताया कि वह शुक्रवार को यहां से पुणे जाएंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या दौरे पर आए लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। उन्हें श्रीराम मंदिर पर जारी स्मारक डाक टिकट का एक सेट भेंट किया। इस दौरान देश-विदेश में श्रीराम और उनके जीवन से जुड़े अनेकों पहलुओं पर जारी डाक टिकटों के संकलन की बुकलेट भी भेंट की। विवेक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर छह स्मारक टिकट जारी किए थे। इन डाक टिकटों में राम मंदिर से जुड़ीं तमाम विशेषताएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग अयोध्या में एक फिलेटलिक म्यूजियम बनाने जा रहा है। इसमें अन्य डाक टिकटों के साथ श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख डाक टिकटों का संग्रह देखने को मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here