Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल

0
103
Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित फ्रीडम सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने का एलान किया। फ्रीडम 125 दुनिया की पहली CNG-पावर्ड मोटरसाइकिल है। नई 125 सीसी कम्यूटर पेट्रोल और सीएनजी पर चलती है। सीएनजी से लैस कार की तरह, और डुअल-फ्यूल सेटअप का मकसद उसी सेगमेंट में अन्य कम्यूटर की तुलना में चलाने की लागत को काफी कम करना है। बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। इस नई पेशकश के लिए बुकिंग शुक्रवार को लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो गई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजाज कंपनी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 लेकर आई है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों फ्यूल पर सड़क पर दौड़ेगी। कंपनी की तरफ से इस बाइक की ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिएनजी पर 213 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, पेट्रोल पर 117 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसकी वजह से इसकी कुल रेंज 330 किलोमीटर हो जाती है। Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है। इसके Freedom 125 NG04 Drum LED वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये है। वहीं, Freedom 125 NG04 Disc LED वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये है। Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक में दो फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसकी वजह से आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल पर चला सकते हैं। इन दोनों के नोजल अलग-अलग दिए गए हैं। पेट्रोल टंकी की क्षमता 2 लीटर और सीएनजी की टंकी की क्षमता 2 किलोग्राम है। बजाज की इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 9.4 bhp का अधिकतम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे X-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सामने की तरफ लिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here