बजाज ऑटो ने भारत में अपडेटेड पल्सर N150 और पल्सर N160 पेश कर दी है। 2024 बजाज पल्सर N150 अब दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत 1,17,677 रुपये है। वहीं, 2024 बजाज पल्सर N160 तीन कलर स्कीम- ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,30,560 रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं। हालांकि, इन बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन डिलीवरी आने वाले हफ्तों में शुरू होने वाली है।
बता दें कि, एलसीडी डिस्प्ले पर आपको बाइक्स की फ्यूल एफिशिएंसी के साथ-साथ खाली होने की दूरी (डिस्टेंस-टू-एम्टी) की डिटेल भी मिलती है। यहां आपको स्पीड, इंजन रेव, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, गियर पोजिशन इंडिकेटर और इंस्टेंट फ्यूल इकॉनमी का भी पता चलता है। इसे ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
नई Pulsar N160 और N150 में सबसे बड़ा बदलाव इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। नई बाइक में आपको एक LCD डिस्पले मिलता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा से लैस है। इसमें आपको कई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। अपडेटेड बजाज पल्सर N160 और N150 में मिलने वाले LCD कंसोल में आपको कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नीचे एक वार्निंग मैसेज सेक्शन भी है, जो माइलेज एरर मैसेज और कम ईंधन अलर्ट जैसी जानकारी दिखाएगा।
2024 Pulsar N160 में आपको 164.82cc, एयर-/ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16PS की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर, पल्सर N150 में आपको 149.68cc का इंजन मिलता है जो 14.3 bhp का पावर और 13.5 Nm टॅार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपडेटेड पल्सर N150 और पल्सर N160 की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Apache 160, Xtreme 160R 4V और Gixxer 150 जैसी बाइकों से हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें