BAN vs NZ टेस्ट सीरीज: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से रही बराबर

0
131
BAN vs NZ टेस्ट सीरीज: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से रही बराबर
Image Source : @ICC

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद कीवी टीम ने शानदार कमबैक किया है। हालांकि इस मुकाबले में भी उनकी स्थिति कुछ खास नहीं थी। लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच अपनी टीम को मैच के चौथे दिन जिताया। फिलिप्स के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी, बांग्लादेश ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की और इतने कम स्कोर में भी न्यूजीलैंड को सिर्फ 8 रनों की लीड हासिल करने दी। बांग्लादेश के पास अब न्यूजीलैंड को एक बड़ा टारगेट देने का शानदार मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 144 रन ही बना सकी। इस पारी के दौरान न्यूजीलैंड के अजाज पटेल ने 6 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की टीम को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए अब 137 रनों की जरूरत थी।

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंच के ठीक बाद न्यूजीलैंड ने 5 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। एक समय न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 69 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने टीम को मुश्किल से निकालते हुए 7वें विकेट के लिए मिचेल सैंटनर के साथ 70 रन की साझेदारी की। सैंटनर ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। फिलिप्स ने टीम के लिए दूसरी पारी में 48 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। ज्ञात हो कि फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में 87 रन भी बनाए थे।

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से हराया था। यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BANvsNZ #NZvsBAN

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here