बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब दोनों देशों के बीच आज यानि 13 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस होंगे। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में होगा। वहीं टॉस भारतीय समयानुसार 1:30 बजे होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक दोनों टीमें कुल 54 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 42 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। दोनों के बीच आखिरी 4 भिड़ंत में से 3 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। अपने घर पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 6 वनडे में हराया है, जबकि 14 में हार झेली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, महिदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, महीश थीक्षाना, दिलशान मधुशंका
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें