श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेश को 328 रनों से हरा दिया। सूत्रों के अनुसार, इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में यह पहली जीत है। इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। उसने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मैच में तेज गेंदबाज कासुन रजिता ने 56 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 182 रन पर ढेर कर दिया और 328 रन की बड़ी जीत दर्ज कर ली. बांग्लादेश के सामने 511 रन का मुश्किल लक्ष्य था. 511 रन के विशाल क्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 182 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके, जबकि विश्वा फर्नांडो ने तीन विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की ओर से मोनिमुल हक ही क्रीज पर टिककर श्रीलंका के गेंदबाजों का सामना कर सके। मोनिमुल 87 रन बनाकर नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका ने रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
वहीं, 511 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। हसन रॉय बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो नजमुल हुसैन शांतो सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। जाकिर हसन 19 रन बनाने के बाद लाहिरू कुमारा का शिकार बने। शाहादत हुसैन और लिटन दास को विश्वा फर्नांडो को जीरो के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। तैजुल इस्लाम 6 रन बनाने के बाद चलते बने। मोनिमुल हक को इसके बाद मेहंदी हसन मिराज का अच्छा साथ मिला। सातवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 66 रन की साझेदारी निभाई, जिसके दम पर बांग्लादेश 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। मेहंदी को 33 रन के स्कोर पर कसुन रजिथा ने चलता किया। इसके बाद देखते ही देखते ही बांग्लादेश की पूरी टीम 182 रन पर ऑलआउट हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें