श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 18 मार्च को चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा। मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 287 रन का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका ने इसे 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है। टी-20 सीरीज श्रीलंका ने 2-1 से जीती थी। वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 मार्च से शुरू होगी।
मीडिया की माने तसे, जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, टीम ने पहले ही ओवर में लिट्टन दास का विकेट गंवा दिया। लिट्टन खाता भी नहीं खोल सके। उनके बाद सौम्य सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। तौहीद ने मैच में 102 गेंद का सामना किया और शानदार 96 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले। इस खिलाड़ी ने सौम्य सरकार के साथ 54 गेंद में 55 रन जोड़े।तंजीम हसन साकिब के साथ उन्होंने 47 और 9वें विकेट के लिए तस्कीन अहमद के साथ उन्होंने 50 रन जोड़े। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम के साथ 57 गेंद में 47 रन की साझेदारी निभाई। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
बता दें कि, 87 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की भी शुरुआत खराब रही। ओपनर अविष्का फर्नांडो खाता खोले बगैर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके बाद कप्तान कुसल मेंडिस 16 और सदीरा समरविक्रमा भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम ने 43 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें